हथकरघा और मिल के कपड़े बनाने के तरीकों के बारे में पता करो। संभव हो तो किसी कपड़े के कारखाने में जाकर भी जानकारी इकट्ठी करो।


हथकरघा और मिल के कपड़ों में सबसे मुख्य अंतर होता है कि हथकरघा मतलब हाथ से बनाए जाने वाले कपड़े और मिल के कपड़े मतलब मशीन द्वारा बनाए जाने वाले कपड़े।

हथकरघा कपड़े की खासियत-


(1) हथकरघा कपड़े हाथ से बनाए जाते हैं।


(2) इन कपड़ों में ज्यादातर हाथ से कारीगरी की जाती है।


(3) इन कपड़ों को बनाने में काफी मेहनत लगती है क्योंकि कढ़ाई से लेकर सिलाई तक सारा काम खुद किया जाता है।


(4) सारा काम हाथ से किया जाता है इसलिए इनकी कीमत ज्यादा होती है।


मशीन के कपड़ों की खासियत-


(1) इन कपड़ों को बनाने की सारी प्रक्रिया मशीन द्वारा की जाती है।


(2) कपड़ों की कटिंग से लेकर फिनिशिंग तक सारा काम मशीन करती है।


1
1